अपक्ष उम्मीदवार ने रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन
प्रतिनिधि अथर शेख वर्धा
वर्धा : वर्धा 18 नवंबर अपक्ष उम्मीदवार डॉक्टर सचिन पावडे ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वर्धा में रोड शो किया डॉक्टर पावड़े ने हाथ हिलाकर और मुस्कुराकर लोगों का अभिवादन किया। वहीं, वहां मौजूद लोगों में उनकी तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने की होड़ दिखी डॉक्टर पावड़े का रोड शो स्थानीय लोगों की भारी भीड़ के बीच वर्धा के निर्वाचन क्षेत्रों से होकर गुजरा रैली मैं उनके तमाम पुरुष और महिला समर्थक मौजूद थे जो उनकी ताकत बड़ा रहे थे
जैसे जैसे चुनाओं की तारिक नजदीक आते जारी है वैसे वैसे सभी उमेदवारो के प्रचार बढ़ते जारे है और वोटर को अपने तरफ लुभाया जारा है देखना होगा अब आने वाले वक्त में वर्धा सेलू विधानसभा क्षेत्र की जनता किसका साथ देती है क्या एक बार फिर वर्धा में इतिहास धोराया जाएगा एक अपक्ष उम्मीदवार वर्धा से चुनाव जीतकर आमदर बनेगा जो आज से 10 साल पहले वर्धा से सुरेश देशमुख ने करके बताया था ।